". Time management with relationships

Time management with relationships

संतोषम परम सु ख म :

जीवन में सबको आगे बढ़ना है और इस आगे बढ़ने की ताबडतोड प्रतियोगिता ने कुछ छीन लिया है थी वो है समय................🤷

आगे बढ़ने की चाह गलत नहीं होती,होती है तो वह भावना को हमें आगे इसलिए नहीं बढ़ने के प्रेरित करती कि हम जरूरत है


 हम तो आगे इसलिए बढ़ते हैं कि हमारे सामने वाला हमसे ज्यादा आगे ना बढ़ जाए या हम से अधिक सुखी ना हो जाए समस्या तो यहीं से शुरू होती है 


जब हम दूसरे के सुख को देखकर दुखी होना प्रारंभ कर देते हैं और इस गला काट सुख पाने की होड़ में हम भूल जाते हैं कि हम अपने जीवन के सबसे कीमती समय को होते जा रहे हैं 


वह कीमती समय जो आज हम दे सकते थे अपने परिवार अपने बच्चों अपनी पत्नी को पर इंसान सोचता है 


बहुत सारा पैसा कमा लूंगा उसके बाद वक्त दूंगा पर शायद आपके पास वक्त तो होगा पर पैसे को खर्च करने की वह मनो इच्छा नहीं होएगी। 


बेशक आप इतने पैसे कमा लेंगे जीवन में कि आप कुछ भी खरीद पाएंगे कुछ भी खा पाएंगे पर जैसे-जैसे उम्र भी देगी वैसे वैसे वह खरीदी हुई चीजें भी आप पर जचना बंद कर देंगे और वह खाया हुआ खाना भी आपके पेट में जाकर पचने से इंकार कर देगा ।

क्योंकि हर चीज की उम्र होती है हर चीज का समय होता है आजकल ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि हम इतना कमा कर रख देंगे कि आने वाले टाइम में हमारे परिवार को यह हमारे बच्चों को तकलीफ ना उठानी पड़े और जब उनको बुढ़ापे पर जरूरत होती है


 उन्हीं बच्चों की तो वह बच्चे तो सेटल हो चुके होते हैं दूर विदेशों में जाकर क्योंकि उनके पास अब वक्त ही नहीं और फिर वही पैसा जो हम उनके लिए कमा के रखते है 


वह हम फिर हमारी बुढापे कि बीमारियों पर खर्च हो जाता है और फिर जीवन का अंत ।क्या मिला ऐसे में जिंदगी जी भी नहीं और गुजर भी गई।

क्योंकि आज मनुष्य में संतोष नहीं रह गया उसे जरूरत को चीजे मिलने के बाद भी दिन रात खुद को वह उस ऊंचाई पर देखना चाहता है


 जहां पहुंचते पहुंचते उसके आंखो कि रोशनी कमजोर हो चुकी होती है कि वह उस ऊंचाई का भी अनन्त रूप से आनंद नहीं उठा पाया । क्योंकी जब वह धरातल पर था और उसके पास देने के लिए कुछ समय भी वह वक्त उसने  बेवजह कि वस्तुएं इकट्ठी करने में बर्बाद कर दिया।

बहुत जरूरी है हर रिश्ते को समय देना हर रिश्ता हम जीवन में एक बार ही मिलेगा ,मा बाप, भाई बहन, पति पत्नि, बच्चे,ये सारे खूबसूरत रिश्ते एक बार ही आपसे समय मागेगे बाद में शायद समय हो और ये रिश्ते नहीं...... 


और समय देने की लिए हम करना होगा संतोष जो जिसके जितना ज्यदा होगा वो उतना सुखी।




एक ही जिंदगी मिली है उसे बर्बाद ना करे


























Post a Comment

3 Comments