". Power of prayer...

Power of prayer...

 आपने  सब्जियों की खेती देखी होगी एक किसान अलग अलग तरह की सब्जियां उगाता है और सबकी बराबर देखभाल करता है और बराबर पानी देता है पर फिर भी सेब मीठा और करेला कड़वा होता है जबकि सबको बराबर देखभाल मिलती है


ठीक उसी तरह एक ही घर के सारे सदस्य बराबर नहीं होते है कोई बहुत सुलझा हुआ होता है तो कोई बहुत ही खोया हुआ। और बाहरी दुनिया से अलग होता है।

आपने कभी देखा है कि छोटे छोटे बच्चो को प्रार्थना करते हुए एक बच्चा कहता है कि उसको बड़े होकर एक अच्छा आदमी बनना है और सबकी मदद करनी है और कोई कहता है की उसको बड़े होने के बाद एक बहुत अमीर आदमी बनना है 


और वो बन भी जाता है पर बन नहीं पाता है तो एक अच्छा व्यक्ति ये सब प्रार्थना का असर है हम जिसकी सोच के साथ प्रार्थना करते है वहीं बन जाते है  इसके कोई संदेह नहीं की हम जीवन में जिस सोच के साथ कोई भी कार्य शुरू करते है या कर रहे होते है उसी मनोदशा का पूरा प्रतिफल हमे मिलता है 

चाहे कितना भी मुश्किल काम हो पर अच्छी सोच के साथ शुरू किया गया काम कभी भी अधूरा नहीं रहता और ना ही वो व्यक्ति असफल ,


दो व्यक्ति एक ही जैसा व्यवसाय करते है किन्तु एक अधिक सफल और खुश होता है वहीं दूसरी तरफ दूसरा व्यक्ति सफल नहीं होता है,इस सफलता के पीछे भी हमारी मानसिक प्रार्थना ही कार्य करती है

जब भी हम किसी डॉक्टर के पास जाते है तो यही सोच कर जाते है कि हम ठीक हो जाएंगे और हमारी जो भी बीमारी है वह दूर हो जाएगी क्या कभी आप ये सोच कर किसी भी डॉक्टर के पास गए है कि आप ठीक नहीं हो पाएंगे वहां ,?

नहीं ना.................

ठीक उसी तरह जब हम वहां यही सोच कर जाते है कि हम स्वस्थ हो जायेगे यही अभिलाषा हम अपने कार्य और जीवन पर जब लागू करने लगेंगे तो जीवन की आधी असफलता दूर हो जाएगी,बस अच्छा सोच कर और अच्छी प्रार्थना करे 

आपने कभी गूगल पर टोने टोटके के बारे में पढ़ा होगा वहां भी लिखा होता है कि किसी के अहित के लिए ये इस्तेमाल नहीं करे अन्यथा उल्टा प्रभाव होगा ,

बस यही थेओरी हमारी जिंदगी में भी हम शामिल करनी है कि हमें अपने हित में सोच कर ही प्रार्थना करनी है क्योंकि आप बस सफल होने के लिए बने है 








Post a Comment

0 Comments