". Everyone has some empty vessels

Everyone has some empty vessels

 



आपने कोयल को देखा है देखा ही होगा जी हां वही कोयल जिसकी आवाज बहुत ही मीठी होती है और जब वह कूं कू की आवाज में बोलना शुरू करते हैं तो हर कोई उसके सुर को शांत भाव से सुनता है पर वही कोयल हमारे सामने कुछ दूरी पर आकर जब बैठ जाती है तो हम उसे ज्यादा ध्यान से देखते भी नहीं है उसी जगह पर नीलकंठ या एक सुंदर सा तोता जिसमें कई सारी नीली पीली हरी धारियां बनी होती हैं वह हमारे आकर्षण का केंद्र बन जाता है कई बार तो छोटी-छोटी तितलियां हमें इतना मोहित कर ले जाती हैं कि हम उन्हें काफी समय तक देखते रहना पसंद करते हैं और कभी कभी उनके पीछे पीछे भागना भी पसंद करते हैं देखिए ना एक छोटी सी तितली हमें कैसे उलझाए रखती है



लेकिन आपको पता है एक तितली का सामान्यता जीवन काल एक या दो हफ्तों का और कुछ विशेष प्रजाति की तितलियों का जीवन काल कुछ महीनों या लगभग 9 महीने तक का होता है और कुछ तितलियां तो सिर्फ एक या दो दिन तक ही जीवित रहती हैं सुनकर बड़ा अजीब लगता है ना की 2 दिन की जिंदगी में छोटी-छोटी तितलियां कभी नहीं रुकती कभी एक जगह नहीं बैठती कभी इस फूल पर तो कभी उस फूल पर उड़ती ही रहती हैं क्योंकि शायद उन्हें भी पता है कि जिंदगी कभी रुकती नहीं है

ठीक उसी तरह से आपने मो र को भी देखा होगा बेहद खूबसूरत और बेहद खूबसूरत रंगों के पंखों के साथ परिपूर्ण होता है पर आपने यह भी सुना होगा की मोर इतना सुंदर होने के बाद भी अपने पैरों को देखकर रोता है अब बात आती हैं कोयल की इतनी सुंदर आवाज होने के बाद भी कोयल का रूप किसी को पसंद नहीं आता और वही दूसरी ओर मोर सुंदरता से परिपूर्ण होने के बाद भी अपने आप को पसंद नहीं करता शायद यही ईश्वर का बनाया हुआ ऐसा चक्र है 

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

जिसकेउन्होंने हर इंसान को हर पशु पक्षी को हर जीव जंतु को किसी ना किसी खूबी के साथ इस धरती पर भेजा है हाल में ही आपने एक उभरती हुई आवाज जरूर सुनी होगी जो एक गरीब औरत रानू मंडल जो कि स्टेशन पर कभी गाने गाया करती थी वह बेशक देखने में बहुत खूबसूरत नहीं है पर ईश्वर ने उन्हें सुरीली आवाज प्रधान की जिसकी वजह से वह आज पूरी दुनिया में जानी जाती हैं इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके पास कोई हुनर ना हो हर व्यक्ति के पास कोई ना कोई हुनर अवश्य ही होता है बशर्ते वह उसको सही समय पर पहचान ले और पूरी तरह से संपन्न कोई नहीं होता है क्योंकि ईश्वर भी जानते हैं की कुछ अधूरी बातें ही होती हैं जिनकी वजह से हम ईश्वर को पल पल याद करते हैं बहुत से लोग होते हैं जो धन दौलत हर तरह से संपन्न होते हैं पर वह मानसिक रूप से या अपनी किसी ऐसी कमी की वजह से खुश नहीं होते हैं जिसके कारण वह उन सारी चीजों का आनंद नहीं उठा पाते हैं जो उनके पास होती है ठीक उसी तरह से हम सब के पास कोई ना कोई हुनर कला एक विशेष गुण जरूर होता है 



जिस तरह मिट्टी का भी अपना अलग गुण और विशेषता होती हैं हर तरह की मिट्टी में हर तरह की फसल नहीं होती आपने सुना होगा की कश्मीर में सेव बहुत अच्छे मिलते हैं क्योंकि वहां की यह उपज है तो सोचिए ना कि जब ईश्वर ने मिट्टी तक को एक विशेष गुण से बक्शा है तो आप क्यों नहीं 

हालांकि यह उपजाऊ गुण वहां की जीवन शैली और तापमान पर भी निर्भर करता है पर विशेषता तो है इस बात से भी इनकार नहीं कर सकते हैं

 ठीक उसी तरह से जब भी कभी जीवन में निराशा या यह लगने लगे की हमारे पास कुछ भी नहीं है और यह जीवन एकदम बेकार है उस वक्त आप जहां पर रहते हैं उस जगह को छोड़कर वहां जाइएगा जहां आप देखेंगे कि जीवन जीने के लिए लोग कितना संघर्ष करते हैं वही आप कुछ ऐसे भी उदाहरण देखेंगे की किसी व्यक्ति का एक हाथ  एक पैर नहीं है

 किंतु फिर भी उसने अपना मनोबल नहीं खोया है जीवन जीने की इसी कला को भगवान ने सिर्फ मनुष्य के अंदर सहेजा है मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जिसमें किसी व्यक्ति के अंदर प्राण डालने के अलावा सारे हुनर होते हैं आज कोई ऐसा कार्य नहीं बचा है जो मानव से अछूता रह चुका

तो कहने का मतलब यह है कि आप और हम सब में कोई ना कोई खूबी छुपी होती है बस उसे पहचानिए और दुनिया के सामने उसे अच्छे संदर्भ में इस्तेमाल कर कर अपनी खूबियों को और अच्छा बना लीजिए क्योंकि जिंदगी एक है और इस एक  जिंदगी में ही आपको अपनी खूबियों को ढूंढ कर उन्हें और निखार ना है









Post a Comment

1 Comments