". शादी के लिए लड़की 🙄

शादी के लिए लड़की 🙄



लड़के के मामा ने घर में आते ही अपनी बहन को कहा दीदी एक रिश्ता लाया हूं तुम्हारे बेटे के लिए यह रही फोटो,
 दीदी........ जल्दी से अपने गीले हाथो को पोछते हुए , देखें जरा फोटो लड़की का और फोटो देखते ही अरे भैया आप भी ना देखिए लड़की की आंखें कितनी छोटी है और लंबाई वह तो फोटो में ही समझ में आ रही है कम से कम ऐसी लड़की तो हो जो समाज में मेरे बेटे के साथ चले तो चार लोग यह  कह पाए कि कितनी अच्छी बहू ढूंढ कर लेकर आई हूं मैं अपने घर में। यह कहकर बिना देखे ही रिश्ता कैंसल हो चुका था,
और लड़के कि मां की बाते शुरू 

,भैया कम से कम लड़की गोरी लंबी तो होनी ही चाहिए और आपको तो पता है सिम्मी कि पढ़ाई होती  है 

(सिम्मी लड़के की बहन जो एसएससी की पढ़ाई कर रही)

तो वो जल्दी चली जाती है कोचिंग तो उसे बिल्कुल समय नहीं मिलता है घर के काम करने का ऐसे में पूरा दिन अकेले मुझे ही खटना पड़ता है और अब तो धीरे-धीरे मेरी हड्डियां भी जवाब दे रही हैं ऐसे में  लड़की कामकाजी तो होनी ही चाहिए घर के सारे काम उसे ही करने पड़ेंगे , बाकी हमें कुछ नहीं चाहिए आपको तो पता ही है मेरा अकेला बेटा है तो कम से कम हमारा भी मान रखने वाले लोग हो और जिसकी भी बेटी यहां पर आएगी यह सब कुछ उसी का ही तो होगा ।

तभी सुबह के 11:00 बजे थे और एक नवाबजादे सो कर उठ कर बाहर की तरफ प्रस्थान करते हैं बिखरे हुए बाल जो नाक के नीचे तक आ रहे थे अगर कोई एक चोटी बनाना चाहे तो आराम से बन जाएगी उसमें भी कुछ बाल भूरे रंग से पुते हुए थे😢😢
और अब ये नवाबजादे अपने मामा के सामने सोफे पर पैर पसार कर बैठते हुए , जेब में पड़ा एक मसाले का पैकेट निकाल कर उसको हिला कर मुंह में डालते हुए बोले और मामा क्या हाल-चाल है

 मामा भी हतभ्रम थे तुमने मसाला खाना कब से शुरु कर दिया और नवाबजादे ने जवाब दिया अरे मामा कभी-कभी, मामा को गुस्सा तो बहुत आ रहा था पर फिर भी उन्होंने अपने गुस्से को संभालते हुए पूछा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ बीएससी का रिजल्ट आने वाला था इस पर मां ने पक्ष लेते हुए कहा अरे भैया पेपर के टाइम समीर की तबीयत खराब हो गई थी जिसके चलते वह 2 सब्जेक्ट में फेल हो गया है लेकिन परेशानी वाली कोई बात नहीं है कौन सा कोई कमी है हमारे पास फिर से कर लेगा समीर ने भी मौके का फायदा उठाते हुए कहा क्या मामा आप भी ये सब तो लगा रहता है घर की खेती है अगले साल हो जाऊंगा पास,

और समीर वहां से उठ कर जाने लगा और रास्ते में लेटे घर के पालतू कुत्ते को लात मारते हुए अपने कमरे में चला गया,फिर  थोड़ी देर में मां ..... मां की चार आवाजे लगातार अाई और मां दौड़ कर क्या हुआ समीर पीछे पीछे मामा भी दौड़ पड़े कि क्या हो गया है,पर वह पहुंच कर मां मेरा चार्जर देना सामने पड़ा है, और मां भी वजह डांटने के उसे चार्जर देकर वहां से चलता बनी
,
यह क्या था अब मामा का गुस्सा फुट चुका था और उन्होंने अपनी बहन को कह ही दिया की दीदी आपको अपने इस निकम्मे बेटे के लिए होनहार बिटिया चाहिए।लड़की आपको ऐसी चाहिए जो सर्वगुण संपन्न हो लंबी गोरी घर के कामों में निपुण और उसके अलावा आपको कभी पलट कर जवाब भी ना दें पर क्या मिलेगा ऐसी लड़की को आपके घर पर आकर और क्या खूबियां हैं आपके बेटे में जो उसे ऐसी लड़की मिलेगी आपने अपनी मांगे तो सारी बता दी, 

लड़की वालों को क्या बताएंगे  आपके बेटे में क्या खूबियां हैं 
ना तो वह दूध की तरह सफेद है और ना ही बैल की तरह मेहनती वह ना तो शारीरिक श्रम करने के लायक है और मानसिक श्रम तो उससे होगा ही नहीं इस पर उसकी दीदी ने झेपते हुए कहा अरे  भैया शादी विवाह के मामले में थोड़ा बहुत झूठ तो बोला ही जाता है और फिर क्या कमी है हमारे घर में भगवान का दिया सब कुछ है आपको तो पता ही है समी र लाडला है
मामा ने जवाब दिया अगर यही झूठ लड़की वाले बोलें और बाद में आपको सारी सच्चाई का पता लगे तो आपको कैसा लगेगा आप फिर भी उस लड़की का जीना हराम कर देंगे और अपनी बेटे की कमियों को छुपाने के लिए आप झूठ बोलने को भी तैयार हैं वाह दीदी यह कहां की रणनीति है

 कल को आप सिम्मी की शादी करेंगी तो क्या आप चाहेंगे कि सिम्मी को एक समीर जैसा लड़का मिले जो दिन भर सिर्फ दोस्तों के साथ में घूमता फिरता और गुंडागर्दी करता है उस लड़के के लिए आपको एक ऐसी लड़की चाहिए जो हर तरीके से सुशील हो कहां से लाती हैं आप ऐसी सोच इतना कहकर मामा वहां से उठ खड़े हुए और जाते-जाते बोले अच्छा हुआ कि लड़की की फोटो देखकर आप ने मना कर दिया वरना समीर का यह चेहरा देखने के बाद मैं मना करता तो आपको ज्यादा तकलीफ होती........




जी हां यही सच्चाई है हमारे समाज की हमारे आसपास के लोगों की हर मां को अपने लड़के के लिए ऐसी लड़की चाहिए होती है जो हर तरह से अच्छी और सुशील हो उसमें कोई ऐ ब नहीं होना चाहिए । लड़की ऐसी होनी चाहिए जो कोई देखे तो कहे बहुत ही सुंदर बहु ढूंढी है भले उनका लड़का उल्टे तबे जैसा हो । और क्यों चाहिए आपको गोरी और सुंदर लड़कियां , या शायद इसलिए कि आपके काले कलूटे लड़के की आगे की पीढ़ी सुधर जाए पर ऐसा होता ही कहां है भगवान की लीला भी तो अपरंपार है यह माय जो अपने बेटों के लिए सुंदर-सुदर सी
 गोरी लड़कियां ढूंढ कर लाती हैं उनके बच्चे फिर अपने बाप पर चले जाते हैं और फिर से वही रंग जो उनके बेटे का होता है उस घर में वापस आ जाता है , 

अगर हर लड़की वाला भी यही सोचने लगे की उनकी बेटी के लिए बस एक गोरा चिट्टा राजकुमार और लंबा भी होना चाहिए जो एक अच्छी कमाऊ नौकरी में लगा हुआ भी हो। तो इस तरह से आधे से ज्यादा युवक कुंवारे ही रह जाएंगे। फिर भी इस रंगभेद को जन्म ना दे,

इंसान है तो इंसानियत को तवज्जो दे,



Post a Comment

0 Comments